President Draupdi Murmu के Kolkata Case वाले बयान पर क्या कह रहे हैं Manoj Jha?
Aug 29, 2024, 19:12 PM IST
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि “महामहिम की चिंता सिर्फ जीपीएस देख कर नहीं होती है... उनकी चिंता, उनकी पीड़ा पूरे देश के लिए है... उसको संकीर्ण दायरे में न देखा जाए।“ आगे उन्होंने कोलकाता में हुए प्रदर्शन पर भी बात की और कहा कि “पुलिसकर्मियों पर जिस तरह से हमले हुए वो शांतीपूर्ण प्रदर्शन में नहीं होता है।“