Kanhaiya Kumar को उम्मीदवार बनाकर Congress ने अपना अंतिम अध्याय लिख दिया है- Manoj Tiwari
May 24, 2024, 18:02 PM IST
25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, "हम चुनाव को कभी हल्के में नहीं लेते इसलिए हमने 84 दिनों में लगभग 780 नुक्कड़ सभा और बैठकें की हैं... मेरा मानना है कि हमारे लिए कन्हैया कुमार कोई चुनौती नहीं है। कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने अपना अंतिम अध्याय लिख दिया है... कल लोग बहुत बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और वो मोदी जी को पीएम बनाने के लिए होगा।"