झरने किनारे भालुओं की पार्टी, देखें कैसे खुद मुंह में पड़ता गया निवाला !
Aug 01, 2022, 16:10 PM IST
वीडियो में एक झरने के किनारे कुछ भालू इकट्ठा हैं,जो अलग-अलग पोज़िशन पर मौजूद हैं. वे यहां पर साल्मन मछलियों का शिकार करने के लिए आए हैं, जो आमतौर पर सितंबर-नवंबर तक धारा के विपरीत बहते हुए पानी से 3 मीटर तक ऊंची छलांग लगा देती हैं. वीडियो में खुद ब खुद भालुओं के मुंह में मछलियां आकर गिर रही हैं, वो उनके लिए किसी चमत्कार या पार्टी से कम नहीं है. ये कुदरत की हैरान कर देने वाली प्रक्रिया है.