वायरल वीडियो देख आप भी कहेंगे, स्टंट ऐसे ही नहीं हो जाता!
Jun 30, 2022, 20:50 PM IST
अपने दोस्तों के साथ मारिया छुट्टी मनाने झील में स्विमिंग करने गई थी. उनको स्टंट दिखाने के लिए मारिया स्पीड बोट के कोने पर खड़ी होकर बैक फ्लिप करने जाती है. लेकिन इसी स्टंट के दौरान मारिया गर्दन के बल सीधा बोट के कोने से टकरा जाती है और चोट खाकर झील में गिर जाती है.