दूल्हे ने दुल्हन के साथ भरी महफिल में की ऐसी हरकत, देखकर आप भी शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी
Jun 22, 2022, 07:15 AM IST
शादी किसी भी लड़का या लड़की के लिए अहम दिन होता है. इस दिन हर लड़का या लड़की इसे यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हा कुछ ऐसा करता है जिसका अंदाजा दुल्हन या वहां मौजूद किसी मेहमान को नहीं था. हरकत देख दुल्हन पानी-पानी हो जाती है.