जापान के क्यूशू फॉरेस्ट में लोगों ने बनाया अद्भुत Xylophone
Jun 03, 2022, 12:25 PM IST
जापान जैसा खूबसूरत देश जो प्रतिभाओं से निपुण है, हमेशा लोगों को उसकी कला पर नाज करने की कोई ना कोई वजह देता रहता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही कारण है जिसकी वजह से जापानी कला की चर्चा सोशल मीडिया पर फैलती जा रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ इंजीनियर "क्यूशू" जंगल में एक बड़े Xylophone का निर्माण करके उससे बन रहे आवाज को रिकॉर्ड कर रहे हैं.