बड़े-से बेबी बंप को पकड़ी हुई पोज करती दिखी मासूम, क्रोशिया की स्कर्ट और टॉप पहनी दिखी
Aug 07, 2022, 16:30 PM IST
मासूम ने क्रोशिया की स्कर्ट और टॉप पहना हुआ है और इसलिए उनका पूरा लुक ही जालीदार है. स्कर्ट के नीचे उन्होंने सफेद रंग की मिनी स्कर्ट पहनी है और स्किन कलर की ब्रा के ऊपर उन्होंने जालीदार टॉप पहन हुआ है. खुले बाल, सनग्लासेज और हैट में मासूम अपने बड़े-से बेबी बंप को पकड़ी हुई हैं और एक अच्छे व्यू के आगे पोज कर रही हैं.