कारगिल युद्ध के मास्टरमाइंड परवेज मुशरर्फ का निधन,भारत से हार के बाद हुई थी किरकिरी
Feb 05, 2023, 17:00 PM IST
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया,दुबई के अस्पताल में परवेज मुशरर्फ का इलाज चल रहा था. बता दें मुशर्रफ का कारगिल युद्ध भड़काने में बड़ा योगदान था. उन्होनें कारगिल युद्ध के दौरान भारत में घुसपैठ करवाया था. वहीं भारत से हार के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी.