ये हैं पुलवामा में साज़िश रचने वाले 7 शैतान, हिन्दुस्तान पर हमले के 7 हैवान
Feb 16, 2019, 21:14 PM IST
पुलवामा में भारतीय शूरवीरों पर हमले की साज़िश सरहद पार पाकिस्तान में रची गई. पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई का चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर भारत पर हमले का सबसे बड़ा गुनहगार है. पुलवामा में आतंक फैलाने के लिए सारा साज़-ओ-सामान पाकिस्तान से लाया गया. सरहद पर खड़े पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों की भरपूर मदद की और ये सब कुछ हुआ पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के इशारों पर.