बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गठबंधन पर बड़ा बयान
Jul 24, 2018, 23:40 PM IST
बीएसपी प्रमुख मायावती ने बनने से पहले ही विपक्षी गठबंधन के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. मायावती का कहना है कि सम्मानजनक सीटें मिलेंगी तभी कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, वरना पार्टी तीनों राज्यों में अकेले चुनाव लड़ेगी. बीएसपी प्रमुख मायावती के इस बयान ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बाजी पलटने को बेताब कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेर दिया है..मायावती ने समझौते की गुंजाइश को पूरी तरह खत्म तो नहीं किया है. लेकिन ये साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमारा साथ चाहती है तो हमें राजस्थान में भी हिस्सेदार बनाना होगा. मायावती के इस तेवर से 2019 में लालकिले पर कब्जा करने के कांग्रेस के सपने पर भी ग्रहण लग गया है. लेकिन यूपी में समाजवादी पार्टी से गठबंधन का ऐलान कर चुकी मायवती को बीजेपी अब भी बख्शने के मूड में नहीं है.