BSP Leader के Murder पर बोलीं Mayawati `न्याय नहीं मिला तो समझो सरकार की मिलीभगत`

अर्पना दुबे Jul 07, 2024, 15:55 PM IST

Mayawati On K Armstrong Murder: Tamilnadu में BSP Chief K Armstrong की Chennai स्थित उनके आवास के बाहर हुए Murder कर दी गई, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं शनिवार को मायावती उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचीं. यहां मायावती DMK Govt पर खूब भड़कीं और ये तक कहा कि न्याय नहीं मिला तो समझो सरकार की मिलीभगत है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link