ये मुख्यमंत्री जी तो रॉकस्टार निकले, स्टेज पर बजाया ऐसा गिटार Video हो गया Viral
क्या आपने जानते हैं कि हमारे देश के एक मुख्यमंत्री ऐसे भी हैं जो किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं. अगर नहीं तो ये वीडियो देखिए. स्टेज पर जोरदार गिटार बजाकर जो परफॉर्मेंस दे रहे हैं वो हैं मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा. कॉनराड संगमा ने एक कैफे में गिटार पर आयरन मेडेन के "वेस्टेड इयर्स" की धुन का परफॉरमेंस दिया है. उनकी परफॉरमेंस पर ऑडियंस की तालियों और सीटियों से सारा माहौल गूंज उठा. अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.