Meghalaya Election Results 2023: मेघालय में ममता बनर्जी का दमदार प्रदर्शन, दूसरे नंबर पर चल रही TMC, NPP को कड़ी टक्कर
Mar 02, 2023, 12:25 PM IST
Meghalaya Election Results 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हुई तो ममता बनर्जी का दम देखने को मिलने लगा. रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी TMC का जलवा साफ देखने को मिल रहा है जो रझान आने के 2 घंटे में 12 सीटों पर आगे चलती दिखाई दीं. ममता बनर्जी की ये बढ़त NPP को कड़ी टक्कर दे रही है.