Meghalaya Election Results 2023: Conrad Sangma बने रहेंगे Meghalaya CM या आएगा कोई नया CM Face
Mar 02, 2023, 20:30 PM IST
North East के 3 States Nagaland, Tripura और Meghalaya में चुनावी नतीजे आए तो एक सवाल और उठने लगा कि इन राज्यों में नया Chief Minister कौन बनेगा? सबसे ज्यादा ये सवाल Meghalaya के CM को लेकर उठ रहे हैं, क्योंकि यहां के नतीज़ों की कहानी थोड़ी उलझी हुई दिखाई दी है. देखिए क्या Conrad Sangma मेघालय के मुख्यमंत्री बने रहेगे? या फिर कोई नया चेहरा उभरकर सामने आएगा.