लिफ्ट में अटक गई थी जान लेकिन पहले बचाए छोले भटूरे, वीडियो हो गया वायरल
Dec 17, 2023, 14:53 PM IST
छोटे भटूरे की दीवानगी एक वीडियो में देखने को मिली है. वीडियो ग्रेटर नोएडा का है जहां एक सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर फंसे तीन लोगों को बाकि लोग बचा रहे हैं. लेकिन फंसे हुए लोग खुद से पहले छोले भटूरों को बचाते हैं. बताया जा रहा है कि लिफ्ट पहली मंजिल पर 30 मिनट तक फंसी रही और अफसोस हुआ छोले भटूरे ठंडे होने का. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.