ऐसा खौफनाक Viral Video नहीं देखा होगा, इंसानी सिर मुंह में दबाए दौड़ता दिखा डॉगी!
Nov 02, 2022, 23:40 PM IST
इस वायरल वीडियो में मेक्सिको के रहने वालों ने जाकाटेकस की सड़कों पर एक कुत्ते को अपने मुंह में एक इंसानी सिर पकड़े हुए देखा. जो सीधे तौर पर एक हॉरर फिल्म का लगता है, जिसमें कुत्ते को एक सड़क पर मानव सिर को अपने जबड़े में पकड़े हुए देखा जा सकता है. हालांकि स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने काफी कोशशों के बाद डॉगी के मुंह से सिर निकाला. आपको बता दें कि ये वाकया कथित तौर पर हिंसा प्रभावित उत्तरी राज्य जाकाटेकस की है. रिपोर्टों से पता चल रहा है कि इस डॉगी ने इंसानी सिर को एक आपराधिक जगह से ही उठाया और इसे खाने के लिए कहीं ले जा रहा था. हालांकि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.