वायरल हो गया मिया खलीफा का वीडियो, कहा सेना और पॉर्न इंडस्ट्री एक जैसी
Jul 19, 2022, 14:10 PM IST
मिया खलीफा ने इस शो में यह भी बोला कि इंटरनेट पर शरीर बेचना, सैनिक होने की तुलना में बेहतर है. मिया खलीफा का जवाब सुनकर शो की होस्ट जिवे फुमुदोह ने कहा, वाह!. बता दें कि मिया खलीफा का ये बयान देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.