West Bengal Train Accident: Odisha Train Accident के बाद Midnapore Howrah Local Train हादसे का शिकार
Jun 11, 2023, 15:41 PM IST
West Bengal Train Accident: ओडिशा रेल हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है इस दर्दनाक घटना से अभी देश उबर भी नहीं पाया है कि पश्चिम बंगाल से भी एक रेल हादसे की घटना सामने आ गई... रेल हादसे की खबर से अफरा तफरी मच गई..दरअल यहां खड़गपुर स्टेशन के पास मेदिनीपुर हावड़ा लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई.