Moradabad Video: मुरादाबाद में सरकारी हैंडपंप से निकला `दूध` जानें क्या है माजरा
Milk like white liquid come out from tap: यूपी के मुरादाबाद से अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां सरकारी हैंड पंप से दूध निकलने की अफवाह गई. नल में से दूध निकलने की सूचना मिलते ही लोग बोतल और थैलियां लेकर पहुंच गए. वहीं भीड़ जुटने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर कर वापस भेज दिया. वहीं नल में से निकलने वाले सफ़ेद पदार्थ का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, इसके सैंपल की जांच की जा रही है.