Pulwama Milk Production: आतंक का गढ़ माने जाने वाले पुलवामा में बहती है दूध की धार
Feb 25, 2023, 16:30 PM IST
कभी आतंक का गढ़ कहा जाने वाला पुलवामा आज दूध क्रांति के लिए जाना जाता है। पुलवामा जिले में ज्यादातर डेयरी को-ऑपरेटिव महिलाएं चला रही हैं। बंजू गांव में हर घर में दूध उत्पादन होता है, जिसे पुलवामा के प्रोसेसिंग प्लांट में भेज दिया जाता है।