रईसजादों ने चलती गाड़ी से नोट के साथ-साथ उड़ाई कानून की धज्जियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हुड़दंग का वीडियो
Noida Video: सोशल मीडिया पर राईसजादों के सड़कों पर हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. नोएडा के सेक्टर-37 के पास शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान युवकों ने तेज रफ्तार कार से नोट उडाए. वहीं इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच कारों को सीज किया है. प्रत्येक कार का 33-33 हजार रुपये का चालान भी किया है.