मॉडलिंग गर्ल ने लगाई Tea Stall, Miss गोरखपुर रह चुकी ये मॉडल
Sep 26, 2022, 17:50 PM IST
गोरखपुर चौराहे पर आपको 'मॉडल चायवाली' के नाम से चाय की एक स्टॉल मिल जाएगी. यहां चाय बेचने वाली लड़की सिमरन गुप्ता एक जमाने में मॉडलिंग करती थीं. सिमरन गुप्ता ने मॉडलिंग का करियर छोड़कर चाय बेचना शुरू किया और आज उनकी दुकान पर दर्जनों लोगों की भीड़ लगती है.