Harnaaz Sandhu : ब्लू ड्रेस में Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu ने बिखेरे जलवे!
Aug 28, 2023, 18:03 PM IST
श्वेता शारदा ने मिस डीवा यूनिवर्स 2023 का टाइटल हासिल किया है. अब श्वेता शारदा 72वें मिस यूनिवर्स में भारत को रिप्रेज़ेंट करेंगी. बीती शाम ग्रान फिनाले पर कई स्टार्स नजर आये जिनमें पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी हरनाज़ कौर संधू ब्लू ड्रेस में काफी हॉट लग रहीं थी.