लाखों में बिकता है ये `आम` क्यों है खास?
Jun 02, 2023, 15:22 PM IST
World's Expensive Mango : गर्मी के मौसम में आम का इंतजार हर किसी को रहता है. इसी के लिए लोग गर्मी का बेसब्री से इंतजार भी करते है. खैर आम तो आपको आसानी से 100 से 200 रुपये किलो में मिल जाएंगे. लेकिन एक ऐसा आम भी है, जो हम आम लोगों के पहुंच से बाहर है…जापान में मिलने वाले इस आम का नाम है मियाजाकी आम जो है 2.50 लाख रुपये किलो बिकता है. जानें इसकी खासियत.