हाथ में लेते ही फट गया मोबाइल, देखें खोफनाक वीडियो
Aug 19, 2022, 14:00 PM IST
वीडियो देखने में किसी मोबाइल रिपेयरिंग शॉप का लग रहा है. हुआ कुछ यूं कि एक शख्स दुकान पर रिपेयरिंग के लिए दिया गया अपना मोबाइल लेने आया था. इस दौरान दुकान का मालिक जैसे ही शख्स के पास उसका मोबाइल लेकर गया, मोबाइल अचानक दुकान के मालिक के हाथ में फट ही गया.