किसानों का कर्ज माफ करेगी मोदी सरकार?
Dec 14, 2018, 20:42 PM IST
किसानों के गुस्से का नतीजा देश ने 11 दिसंबर को देखा. बीजेपी लाख कारण गिनाए लेकिन उसे मानना ही पड़ेगा कि किसानों की नाराजगी उसे चुनाव में ले डूबी. हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से जिस तरह से बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी उससे केंद्र की मोदी सरकार भी हिल गई है. कांग्रेस इन राज्यों में घूम-घूमकर बताती रही कि मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, उसके लिए देश के करोड़ों किसान नहीं बल्कि चुनिंदा उद्योगपति मायने रखते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जब उंगली पर गिनकर बताया कि सत्ता में आते ही दस दिनों में कर्ज माफ करेंगे तो किसानों का भरोसा जगा और किसानों ने कांग्रेस को आशीर्वाद भी दिया.