अन्नदाताओं के लिए सरकार ने खोला खज़ाना, गरीब किसानों को मिलेंगे इतने रूपये !
Feb 22, 2019, 22:56 PM IST
विदाई की वेला में वादों की फुलझड़ी पहली बार नहीं छूटी है. सियासत की रीत ही ऐसी है, जाती हुई सरकारें गरीबों के गीत गाती है. किसानों-मजदूरों की जानिब दोस्ती का हाथ बढ़ाती है. आम आदमी के साथ खुलकर खड़ी हो जाती है. अंतरिम बजट के दौरान संसद में सरकार की नुमाइश भी ऐसी ही थी..ऐसा लगा मानों सरकार का सारा खजाना अन्नदाताओं के नाम हो गया.