Wayanad landslides: भूस्खलन से सैकड़ों लोगों की मौत, क्या बता रहे हैं NDRF DIG?
Aug 01, 2024, 17:36 PM IST
NDRF DIG मोहसिन शाहिदी ने वायनाड भूस्खलन पर बताया, "इस घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, पहले दिन 150 लोगों को बचाया गया था... लोगों को निकाला जा रहा है... ब्रिज टूट गया था, अभी इसे ठीक करने का काम हो रहा है, इसके साथ ही एक मिनी ब्रिज भी बनाया गया है... बचाव कार्य जारी है, NDRF की 4 टीमें मौजूद हैं, आर्मी, DSC, दमकल विभाग, SDRF, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड की पर्याप्त टीमें मौजूद है..."