Monkey Funny Video: रेलवे दफ्तर में काम करने पहुंचा लंगूर, वीडियो देख लोग बोले- `बड़ा मेहनती कर्मचारी है!
Funny Langur Video: सोशल मीडिया पर आए दिन बंदरों से जुड़े मजेदार वीडियो सामने आते रहते हैं. वीडियो में बंदर अपनी हकतों से हर कोई को हंसने को मजबूर कर देते हैं. अब एक लंगूर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लूंगर रेल्वे ऑफिस के अंदर कंप्यूटर चलाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होते है लोग जमकर मजे ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को the_heavy_locopilot नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. हालांकी वीडियो कि यह पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां का है. देखिए वीडियो