पानी पीने के लिए बंदर का गजब जुगाड़, इंसानी जुगाड़ से कम नहीं ये आइडिया!
Jun 27, 2022, 16:45 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में बंदर, पानी पीने के लिए पाइप को जिस तरह झुकाता है वो देखकर आपको इंसानों का जुगाड़ू दिमाग याद आ जाएगा. इसके लिए बंदर पहले अपने वजन से पाइप पर चढ़कर उसे झुकाता है और पानी निकलते ही उसे पीकर वहां से फटाफट निकल लेता है.