इंसानों को परेशान करना बंदरों को खूब भाता है, चश्मे के लिए महिला और बंदर में छीनाझपटी
Aug 18, 2022, 16:10 PM IST
वीडियो में एक महिला और बंदर के बीच लड़ाई चल रही है. बजरंग बली के मंदिर में हो रही छीनाझपटी को देख हंस देंगे. जहां एक महिला और बंदर के बीच खींचतान दिखाई दी. दोनों की लड़ाई चश्मे को लेकर है, जिसे बंदर ने महिला से छीन लिया था.