Monkey Viral Video: जंगल में बर्थडे मनाना पड़ा भारी, पीछे से आए बंदर ने किया `Moye Moye`
इंसानों की नकल उतारने में माहिर बंदर सामान चुराने में भी काफी माहिर होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को जंगल में बर्थडे मनाना भारी पड़ जाता है. दरअसल शख्स ने जैसे ही केक काटा तभी पीछे से आए बंदर ने पलक झपकते ही केक ले भाग निकला. बंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.