हाथ की सफाई देख बंदर भी रह गया हैरान, देखिए मजेदार वीडियो
Dec 18, 2022, 14:40 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर किसी चिड़ियाघर में शीशे के उस पार आराम से बैठा हुआ है और दूसरी तरफ एक शख्स उसे जादू दिखलाने की कोशिश कर रहा है. वह अपने हाथ में कुछ लिए हुए होता है और उसे जादू के माध्यम से गायब करके बंदर को दिखाता है.