गाड़ी में घुसकर लंगूर करने लगा महिला पुलिसकर्मियों को KISS, क्या होगी FIR? Video हो गया Viral
सोशल मीडिया पर एक लंगूर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लंगूर पुलिस की गाड़ी में घुस जाता है और उसमें मौजूद दो महिला पुलिसकर्मियों को परेशान करने लगता है. ऐसा लगता है कि लंगूर उन्हें KISS करने की भी कोशश करता है. लंगूर को रोकने की कोशिश भी की जाती है लेकिन वो नहीं मानता. वहीं अब सोशल मीडियो यूजर्स इस वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं और एक ने तो ये पूछ डाला है कि क्या अब लंगूर को जेल होगी?.