Viral Monkey Video: सूट पहनकर निकला बंदर, बंदर के स्टाइल ने जीता लोगों का दिल!
बंदर के सूट पहन कर निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर ने इंसानों की तरह काला सूट पहना हुआ जो देखने में एकदम मस्त लग रहा है. इस वीडियो को देख आपको आमिर खान का एक गाना जरूर याद आ जाएगा 'मैं तो साहब बन गया...ये सूट मेरा देखो...'. देखे बंदर का ये क्यूट वीडियो.