बंदर ने कियी बाघ के नाक में दम, पूंछ और कान खींच-खींचकर जीना कर दिया मुशकिल
Sep 03, 2022, 17:20 PM IST
वीडियो में आप बंदर को बाघों को परेशान करता देखेंगे. ये बंदर पेड़ से लटककर कभी बाघ का कान खींचता है तो कभी इसकी पूंछ. बाघ बेचारा बंदर का मुंह ताकता रह जाता है क्योंकि ऐसा करने के बाद बंदर तुरंत पेड़ पर वापस भाग जाता है.