Accident Viral Video: चलती कार का खूला चक्का, फिर जो हुआ वो........
Accident Viral Video: अमूमन आपने बहुत-से कार एक्सीडेंट देखे होंगे. लेकिन ऐसा कार एक्सीडेंट आपने शायद ही देखा होगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें चलती कार का एक पहिया खूलकर दूसरें कार से जा टकराया. जिसके बाद कार साउथ मूवी के एक्सन सीन की तरह हवा में उड़ गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.