Most Literate Village In Asia: भारत का ये गांव है एशिया में सबसे पढ़ा-लिखा |
Most Literate Village In Asia: इस गांव की आबादी लगभग 10 से 11 हजार है. गांव की 90% Population पढ़ी लिखी है और यहां के 80 फीसदी घरों में से कोई ना कोई बतौर अधिकारी तैनात है. ये इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे पढ़ा लिखा गांव है.