इन डॉक्टरों का ये डांस मचा रहा इंटरनेट पर धमाल, आप भी थिरक उठेंगे!
Aug 17, 2022, 12:50 PM IST
केरल में वायनाड के एक आदिवासी अस्पताल के डॉक्टरों को एक पॉप्युलर मलयालम गीत पाला पल्ली थिरुपल्ली पर धमाकेदार डांस करते देखा गया है. जिसका ये वीडियो केरल की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री वीना जॉर्ज द्वारा शेयर किया गया है. इन डॉक्टर्स ने पृथ्वीराज सुकुमारन के पाला पल्ली थिरुपल्ली पर डांस किया और उनके जबरदस्त स्टेप्स को कॉपी किया. यकीनन डॉक्टरों की ये जबरदस्त परफॉर्मेंस आपको भी बेहद पसंद आएगी.