शार्क को खिलाने के चक्कर में पूल में गिरे मां-बेटे, 23 हजार बार देखा जा चुका हैरान कर देने वाले वीडियो
Aug 15, 2022, 16:55 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला और उसका छोटा सा बच्चा एक छोटे शार्क को मांस का टुकड़ा दिखाकर उसे खाने पर बुला रहे हैं. चूंकि शार्क तो मांसाहारी जीव है ही, ऐसे में मांस का टुकड़ा देखकर वह तुरंत ही उनके पास चली आती है, लेकिन उसे खिलाते समय मां-बेटे दोनों ही अपना बैलेंस खो देते हैं और सीधे शार्क के ऊपर ही जा गिरते हैं.