मां-बेटे के म्यूजिक मैशअप ने जीता दिल, लोगों को ये मैशअप इतना पसंद आ रहा है कि इसे लूप पर सुन रहे
Oct 14, 2022, 18:35 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो को अधिराज बजाज नाम के संगीतकार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. छोटी क्लिप में उन्हें अपनी मां से रेट्रो गाने नहीं गाने का अनुरोध करते देखा जा सकता है. वह मान जाती है और वह आओगे जब तुम गाकर शुरुआत करते हैं.