अपने बच्चे को बचाने के लिए दांव पर लगा दी हिरण ने अपनी जान, मां की ममता दिखाता एक वीडियो
Jun 27, 2022, 19:30 PM IST
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी मैदान में हिरण का एक बच्चा घूम रहा है. तभी एक शिकारी लकड़बग्घे की नजर उसपर पड़ जाती है और वह उसपर हमला कर देता है.अपनी जान बचाने के लिए बच्चा पूरी ताकत लगा देता है और जमीन पर नहीं गिरता.दूर से आते हुए बच्चे की मां दिखाई दे जाती है जो देखने के में बहुत ही गुस्से में लग रही है. जैसे ही लकड़बग्घा हिरणी को देखता है उसकी हालत खराब हो जाती है और वह बच्चे को छोड़कर वहां से भागने लगता है.