मां ने अपने बच्चे के लिए साइकिल पर बनाया खास बैकसीट, यूजर ने लिखा शानदार इनोवेशन
Sep 28, 2022, 17:20 PM IST
वीडियो में एक मां सड़क पर साइकिल चलाती नजर आ रही है, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थी अपने बच्चे के लिए खास चाइल्ड सीट. मां ने छोटे बच्चे के आकार की प्लास्टिक की कुर्सी से पीछे की सीट बनाई औरसाइकिल से बांध ली. वीडियो में बच्चा और मां दोनों आराम से बैठकर साइकिल की सवारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.