मां अपने डॉग को बच्चे की तरह मनाती दिखी, कहा पहले खा लो, फिर घूमने जाएंगे
Aug 08, 2022, 17:05 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपने डॉग को बच्चे की तरह मना रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉग रुठा हुआ है. वो शायद बाहर जाने की जिद कर रहा है. इस पर मां कह रही हैं कि पहले खा लो फिर बाहर जाएंगे.