`अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दो` अपनी उपर लगे आरोपों पर बोले पूर्व सांसद, आनंद मोहन सिंह
May 12, 2023, 18:55 PM IST
Anand Mohan Singh: जेल से हाल ही में रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह ने अपने अंदाज में विरोधियों को जवाब दिया। इस दौरान उनकी पत्नी लवली आनंद भी विरोधियों पर बरसीं। फारबिसगंज के फैंसी मार्केट में बुधवार को अररिया जिला क्षत्रिय समाज की ओर से एक कार्यक्रम था। इसमें बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण समारोह में बतौर अनावरणकर्ता के रूप में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और उसकी पत्नी लवली आनंद पहुंची थी।अररिया जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह,उसकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद ने किया.