MS Swaminathan passed away : देश को भुखमरी से बचाने वाले MS Swaminathan का निधन !
Sep 28, 2023, 15:19 PM IST
MS Swaminathan passed away : भारत में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का गुरुवार सुबह चेन्नई में निधन हो गया. वह 98 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनका कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों के लिए इलाज चल रहा था. देखें वीडियो..