MUDA Scam: Assembly में जानें क्यों सोए BJP MLAs, रातभर पढ़ी Hanuman Chalisa और भजन
Karnataka की सियासत की बुधवार रात को एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली है. BJP-JD-S के सभी विधायकों ने सदन के अंदर धरना किया और विधानसभा में ही जमीन पर चद्दर बिछाकर सो गए, इसके बाद वो सुबह विधानसभा के बाहर कसरत करते दिखाई दिए. ऐसा क्यों हुआ देखें इस वीडियो में.