पीएम मोदी की सुरक्षा में शामिल डॉग Mudhol Hound के बारे में कितना जानते हैं आप?
Sat, 20 Aug 2022-9:00 pm,
कर्नाटक के बागलकोट इलाके में पाई जाने वाली यह ब्रीड देश में अपनी विशेष कार्य शक्ति और शिकारी प्रवृत्ति के लिए जानी जाती है. मुधोल हाउंड को सबसे शिकारी गुण, वफादार और स्वस्थ प्रजाति का माना जाता है. इस नस्ल में वैसे को काफी विशेषताएं हैं लेकिन उसे अपनी वफादारी के लिए जाना जाता है. मुधोल हाउंड की खासियत इसकी नजर bhi है. आमतौर पर कुत्तों की नजर कमजोर होती है. लेकिन मुधोल हाउंड की नजरें काफी तेज बताई जाती हैं. ये अपने शिकार को दूसर से सूंघने के साथ ही देख भी लेता है.
पतले लेकिन ऊंचे कद के मुधोल हाउंड का जबड़ा काफी मजबूत होता है. यह एक बार शिकार को पकड़ ले उसके बाद छोड़ता नहीं है. यह विदेशी नस्ल जर्मन शेफर्ड की तुलना में काफी तेज होता है. कहा जाता है कि जो काम जर्मन शेफर्ड कुत्ते 90 सेकेंड में पूरा करते हैं भारतीय नस्ल के मुधोल हाउंड उस काम को सिर्फ 40 सेकेंड में पूरा कर देते हैं.