Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत पर बोलीं दिवंगत Krishnanand Rai की पत्नी Alka Rai `आज होली है`
Mukhtar Ansari Death: Uttar Pradesh के माफिया डॉन रहे Mukhtar Ansari की गुरुवार रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. मुख्तार की मौत के बाद BJP के दिवंगत विधायक कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की पत्नी और बेटे Piyush Rai ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान अलका राय ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. बाबा की कृपा है. महाराज Yogi Ji का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे लिए आज होली कै दिन है.