बेंगलुरु में सिद्धारमैया के सामने लगे `मोदी-मोदी` के नारे तो PM ने ली चुटकी कहा `मुख्यमंत्री जी ऐसा होता रहता है...`
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरू में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. पीएम ने इस दौरान सभा में कहा कि देश में एक स्थिर सरकार है. भारत में बहुत बड़ा टैलेंट पूला है तो लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे. इसपर पीएम मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तरफ मुड़े और कहा, "ऐसा होते रहता है..."